सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय | Cricketer Shafali verma biography in hindi

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय (Cricketer Shafali verma biography in hindi) (cricket debut, career, records, family, net worth, age, style, Women premiere league, WPL 2023, WPL Team, Delhi capital Shafali verma IPL) भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का जो दीवानापन है उससे कोई अनजान नहीं है। भारत मे क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह देखा जाता है, और जब बात आईपीएल(IPL) की हो तो क्रिकेट के दीवानों में उत्साह दोगुना हो जाता है।  आज हम आईपीएल की नहीं बल्कि वीमेन प्रीमीयर लीग (WPL) की बात करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत इसी वर्ष 2023 से हुई है। IPL की तरह ही अब लोगों में WPL के प्रति भी उत्साह बढ़ रहा है। तो चलिए आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती सितारा शेफाली वर्मा वर्मा का जीवन परिचय(Shafali verma biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करते हैंं, जिन्होंंने अपनी आकर्षक बल्लेबाजी के चलते सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। दिल्ली कैपिटल(DC) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर बंगलुरू ( RCB) के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मैच में शानदर 84 रन बना कर सभी क्रिकेट प्रेमियों में आकर्षण

Patralekha paul biography in hindi, Marrige | पत्रलेखा पॉल जीवनी, शादी

पत्रलेखा पॉल जीवन परिचय(Patralekha poul biography in hindi) कौन है, उम्र, हाइट,बॉयफ्रेंड,शादी, संपत्ति, जाति, शिक्षा, पिता, परिवार, पति ,बच्चे (Patralekha Paul Biography in Hindi, age, family, Boyfriend, Marriage, movies, Husband, Net Worth, Rajkummar & Patralekhaa’s wedding)

पत्रलेखा पॉल जीवनी(Patralekha paul biography in hindi)

नाम (Name)पत्रलेखा मिश्रा पॉल
वास्तविक नाम (Real Name )अन्विता मिश्रा पॉल
जन्म तारीख (Date of birth)20 फरवरी 1990
उम्र( Age)31 साल (2021)
जन्म स्थान (Place of born )शिलांग, मेघालय (भारत)
गृहनगर (Hometown)शिलांग, मेघालय (भारत)
शिक्षा (Education )एक्टिंग में डिप्लोमा
स्कूल (School )द असम वैली स्कूल, बालीपारा, असम 
बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक
कॉलेज /विश्व विद्यालय (University )नर्सी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई
एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई
भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे
राशि (Zodiac Sign)मीन राशि
लंबाई (Height)5 फीट 5 इंच
वजन (Weight )51 किग्रा
आँखों का रंग (Eye Color)काला
बालो का रंग( Hair Color)काला
धर्म (Religion)हिन्दू
जाति (Caste )कायस्थ ( बंगाली)
नागरिकता(Nationality)भारतीय
पेशा (Occupation)अभिनेत्री(Actress)
बॉयफ्रेंड (Boyfriend )राजकुमार राव  (Actor)
शुरुआती फ़िल्म (Debut) हिंदी फिल्म:सिटीलाइट्स (2014)
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)  विवाहित
Image source- google Image by- mcezone


भारतीय फिल्म जगत में  पत्रलेखा पॉल की पहचान एक अभिनेत्री के रूप में हैं, जिन्हें उनकी पहली फिल्म सिटीलाइट्स (2014) में उनकी भूमिका के लिए जाना जाता है । लेकिन अब उन्हें अभिनेता राजकुमार राव की पत्नी के रूप में भी पहचाना जायेगा । क्योंकि  अब सोमवार 15 नवम्बर 2021 इन दोनों ने शादी कर ली है और अपने  इस रिश्ते को ओर मज़बूत कर दिया है। वह बहुत लंबे समय (11 साल) से राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव की प्रेमिका रही हैं। 

दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम पत्रलेखा पॉल और राजकुमार राव की शादी और उनकी जीवनी (Patralekha paul biography in hindi) में उनके शुरूआती जीवन से लेकर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता अभिनेता राजकुमार राव से शादी करने तक उनके बारे में विस्तार से पड़ेंगे। पत्रलेखा पॉल एक भारतीय फिल्म अभिनेत्री हैं जो इस समय बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव के साथ अपने प्रेम संबंधों को लेकर काफी चर्चा में हैं। और हाल ही में इन दोनों ने चंडीगढ़ स्थित एक रिसोर्ट में शादी कर ली है।

पत्रलेखा पॉल शुरुआती जीवन(Patralekha paul early life)

पत्रलेखा पॉल का जन्म  20 फरवरी 1990 के दिन मेघालय की राजधानी शिलांग में हुआ था। उनके पिता अजीत मिश्रा पॉल एक चार्टर्ड एकाउंटेंट और उनकी मां  एक गृहिणी थीं। उनके दो भाई बहन भी हैं उनके भाई का नाम अग्निश मिश्रा पॉल और बहन का नाम परनालेखा मिश्रा पॉल है।

पत्रलेखा का वास्तविक नाम अन्विता पॉल है। लेकिन उनकी दादी ने उन्हें पत्रलेखा नाम दिया था ओर अब  वह अपने इसी  नाम का इस्तेमाल करती हैं। 

अपने स्कूल के दिनों में उन्हें स्पोर्ट्स में बहुत रुचि थी और वो एक स्पोर्ट्स ऑलराउंडर थी, चाहे वह तैराकी हो, घुड़सवारी हो या बास्केटबॉल और घुड़सवारी वह हर प्रतियोगिता में भाग लेती थी।

पत्रलेखा के माता-पिता चाहते थे कि वह अपने पिता की राह पर चले और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने, लेकिन पत्रलेखा के मन में तो कुछ और ही चल रहा था, वह हमेशा एक अभिनेत्री बनना चाहती थी। उन्होंने अपने इस सपने को पूरा किया और अब वह बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन गई हैं।


पत्रलेखा पॉल शिक्षा (Patralekha Paul Education )

जानकारी के लिए बता दें पत्रलेखा ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा  द असम वैली स्कूल, बालीपारा, असम और बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल, बेंगलुरु, कर्नाटक से की । 

अपनी आगे की पढ़ाई के लिए वो मुम्बई आई। वहाँ उन्होंने नरसी मोंजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, मुंबई और  एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से की । 

पढ़ाई पूरी करने के बाद, वह एक्टिंग सीखने के लिए मुंबई के बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो में शामिल हो गईं । इसके साथ ही उन्होंने एक मॉडल के रूप में भी काम करना शुरू किया और बहुत सारे फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक किया।


पत्रलेखा पॉल  का परिवार ( Patralekha Paul Family)

  • पिता का नाम (Father’s Name)- अजीत मिश्रा ।
  • माता का नाम (Mother’s Name)- पापरी मिश्रा।
  • भाई का नाम (Brother ’s Name)- अग्निश मिश्रा। 
  • बहन का नाम (Sister ’s Name)- परनालेखा मिश्रा पॉल।
  • पति का नाम (Husband Name)- राजकुमार राव।

पत्रलेखा पॉल बॉयफ्रेंड (Patralekha Paul Boyfriend)

पत्रलेखा काफी लंबे समय (2014) से प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता राजकुमार राव को डेट कर  रही हैं। उन दोनों ने 2014 में रिलीज़ हुई उनकी पहली फिल्म सिटीलाइट्स  में एक साथ काम किया । इस कपल को बॉलीवुड फिल्म जगत के सबसे मजबूत और लंबे समय तक चलने वाले जोड़ों में से एक माना जाता है।

राजकुमार राव कथित तौर पर 2010 से अभिनेत्री पत्रलेखा पॉल के साथ रिश्ते में हैं। इस बात का खुलासा अभिनेता राजकुमार राव  ने कपिल शर्मा शो में किया था।

2010 से एक साथ रहने वाले इस जोड़े ने कुछ समय पहले खुलासा किया था कि वो साल 2021 के नवम्बर महीने के दूसरे हप्ते में शादी के बंधन में बंधने के जा रहे है। बता दें कि इस जोड़े ने शादी की तारीख पहले ही तय कर ली थी । 

पत्रलेखा पॉल शादी और पति (Patralekha paul wedding & husband)

राजकुमार एवं पत्रलेखा शादी (Rajkummar, Patralekhaa’s wedding )
Image source- google  Image by- mcezone

एक दशक से अधिक समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और पत्रलेखा 15 नवम्बर 2021 को शादी के पवित्र बंधन में बंध गए हैं और अपने एक दशक से अधिक लंबे रिश्ते को और मजबूत कर दिया है । इनका शादी समारोह  शनिवार को चंडीगढ़ के विशेष रिसॉर्ट में आयोजित किया गया था। जिसमे केवल कुछ करीबी दोस्त ओर रिश्तेदारों को शामिल किया गया था। 

एक वीडियो में, राजकुमार अपने घुटने के बल नीचे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उनकी होने वाली दुल्हन पत्रलेखा हां कहती है। मेहमानों के जयकारे लगाने पर दोनों साथ में  डांस करते हैं। इस समारोह में कुछ बड़ी हस्तियॉं जैसे  साकिब सलीम और फिल्म निर्माता फराह खान भी शामिल हुए।

राजकुमार और पत्रलेखा एक दूसरे के लिए अपने प्यार के बारे में खुलकर बात करते हैं। और ऐसा करने से वो बिल्कुल भी नहीं कतराते हैं। 2019 में, ह्यूमन फॉर बॉम्बे के लिए एक पोस्ट में, पत्रलेखा ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था ।  इस पोस्ट में उन्होंने बताया  कि जब राजकुमार ने पत्रलेखा को पहली बार एक विज्ञापन में देखा, तो उसने उसी दिन सोच लिया था कि वह एक दिन उससे शादी करेगा।

क्या कहा पत्रलेखा ने राजकुमार के बारे में ?

पत्रलेखा कहती हैं कि “वह (राजकुमार राव) अक्सर मेरे लिए अपने रास्ते से हट जाते थे। एक बार, वह मुझे देखने के लिए काफी देर से दौड़ रहे थे , तो उन्होंने राजकुमार राव से बात करने के लिए हवाई अड्डे के पास कैब रोक दी  इतना ही नहीं जब हमारी कमाई बहुत अधिक नही थी तब उसने मुझे मेरा पसंदीदा बैग गिफ्ट में देकर चौंका दिया, जो कि बहुत महंगा था! कुछ वर्षों बाद, जब हम लंदन में थे तब वह बैग किसी ने चुरा लिया, मुझे अच्छी तरह याद है कि जब उसने मुझे शांत करने की कोशिश की, तो उसने रोते हुए उसे बुलाया।  मेरे लिए वह बैग अमूल्य था। इस बैग के साथ काफी सारी यादें जुड़ी थी, राजकुमार ने  यह बैग मेरे लिए तब खरीदा था जब उसके पास ज्यादा पैसे नहीं थे। यह बैग मेरे लिए बहुत मायने रखता था। बाद में जब हम हमारे होटल में पहुंचे तो वही बैग मेरा इंतजार कर रहा था। इन्ही छोटी-छोटी चीजों से मुझे एहसास होता है कि मैं उनके लिए कितना भाग्यशाली हूं।"

इसे भी पढ़ें:-बैंक MD की जॉब छोड़कर बनी अरबपति, पढ़िए नायका की फाउंडर फाल्गुनी नायर जीवन परिचय

पत्रलेखा पॉल  का करियर (Patrlekha paul Career)

पत्रलेखा के फिल्मी करियर की शुरुआत 2014 में होती है, इन्होंने फिल्म सिटीलाइट्स(City lights) से बॉलीवुड में अपने करियर शुरुआत की  । उन्होंने इस फिल्म में राखी सिंह की मुख्य भूमिका निभाई  और उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स  ऑफिस पर काफी सफल रही। 

राजकुमार राव के साथ पत्रलेखा की पहली फ़िल्म (PatrPlekha paul first movie)

अपने फिल्मी सफर की शुरुआत पत्रलेखा ने राजकुमार के साथ की। 2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म सिटीलाइट्स(City lights) में दोनों ने एक साथ काम किया और फीम बॉक्स ऑफिस पर हिट रही ।

अपनी पहली ही  फिल्म सिटीलाइट्स के लिए पत्रलेखा पॉल को मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यूकमर-फीमेल स्टार स्क्रीन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। फ़िल्म में मुख्य भूमिका पाने से पहले, उन्होंने बलदेव राज चोपड़ा के प्रोडक्शन हाउस, बीआर फिल्म्स में भी काम किया है ।

साल  2016 में उनके द्वारा फिल्म लव गेम्स में  रमोना रायचंद की मुख्य भूमिका निभाई , हालाँकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही औऱ इस फिल्म को दर्शकों से काफी नकारात्मक समीक्षा मिली। 

साल 2017 में, इन्होंने  एकता कपूर की वेब सीरीज ” बोस: डेड और अलाइव ” में काम किया जिसमें पत्रलेखा ने नंदनी की भूमिका निभाई थी।

साल 2018 में उन्हें एक और फ़िल्म नानू की जानू नाम में काम करने का मौका मिला, इस फ़िल्म में पत्रलेखा ने सिद्धि नाम की लड़की का किरदार निभाया था। लेकिन फिर से यह फिल्म भी दर्शकों को पसन्द नही आयी और दर्शकों ने इस फ़िल्म पर भी अपनी नकारात्मक प्रतिक्रिया दी ।

इसे भी पढ़ें:- पढ़िए शाहरुख खान के बेटे को गिरफ्तार करने वाले NCB ऑफिसर समीर वानखेडे की जीवनी

पत्रलेखा पॉल फिल्में (Patralekha Paul Movie)

साल      फिल्म             किरदार

2014 -  सिटीलाइट  -   राखी सिंह

2016 -  लव गेमरमोना  - रायचंद

2018 -  नानू की जानू -   सिद्धि

पत्रलेखा पसंद-नापसंद

  • पत्रलेखा पॉल पसंदीदा अभिनेता (Favorite Actor )- रणबीर कपूर, रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा
  • पत्रलेखा पॉल पसंदीदा अभिनेत्री (Favorite Actress )- विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा।
  • पत्रलेखा पॉल पसंदीदा खाना (Favorite Food- बंगाली खाना
  • पत्रलेखा पॉल पसंदीदा यात्रा स्थान( Favorite Destination )- एम्स्टर्डम में वोलेंडम

पत्रलेखा पॉल  की कुल संपत्ति ( Patralekha Paul  Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार पत्रलेखा पॉल की कुल संपत्ति 2021 (Net Worth 2021) में $ 3 मिलियन के आस पास हो सकती है, जो भारतीय करेंसी में (Net Worth In Indian Rupees)20 करोड़ रूपये के लगभग होगी ।

Q: पत्रलेखा पॉल ने किस से शादी की?

Ans:- फिल्म अभिनेता राजकुमार राव।


Q:-  पत्रलेखा पॉल की पहली फिल्म कौन सी है?

Ans- सिटीलाइट्स ।

Q:-पत्रलेखा पॉल की उम्र कितनी है ?

Ans:-  31 वर्ष (2021 के अनुसार)

Q:- पत्रलेखा पॉल के पति का नाम क्या है ?

Ans:- राजकुमार राव।

Q:- पत्रलेखा पॉल की शादी किस दिन हुई ?

Ans:- 15 नवम्बर 2021 ।

अन्य पढ़ें:- 











    टिप्पणियाँ

    इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

    उन्मुक्त चंद की जीवनी लेटेस्ट | Unmukt chand biography in hindi, latest news, age, family, career, marrige, wife & more

    दोस्तों, 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बीते रविवार 21नवंबर को फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच सिमरन खोसला(Simran Khosla) से शादी कर ली है। उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट में अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और ज्यादा मौके न मिलने की वजह से वो अपना क्रिकेट करियर बहुत आगे तक नही ले जा सके ओर केवल 28 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट के सभी मंचो से सन्यास ले लिया। और अब वे अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। औऱ साल 2022 की शुरुआत में ही 18 जनवरी को उन्होंने बिग बैश लीग(BBL) में डेब्यू कर लिया है। आज के लेख में हम उन्मुक्त चंद की जीवनी( Unmukt chand biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करेंगे।  Image source- google Image by- Zoom news उन्मुक्त चंद जीवनी(Unmukt chand biography in hindi) व्यक्तिगत जानकारी(Personal information) जन्म की तारीख(DOB) 28 मार्च 1993 जन्म स्थान(Birth place) दिल्ली, भारत राष्ट्रीयता(Nationality) भारतीय स्कूल/कॉलेज का नाम(School/College) दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, और सेंट स्टीफंस कॉलेज, द

    कौन है देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला | फाल्गुनी नायर जीवन परिचय | Falguni Nayar biography in hindi

    फाल्गुनी नायर कौन हैं(Who is Falguni Nayar?)  फाल्गुनी नायर   ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट कंपनी नायका (Nykaa)  की हेड है। बीते बुधवार 10 नवंबर 2021 को Nykaa ने अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया। जैसे ही Nykaa ने शेयर मार्केट में प्रवेश किया,  Nykaa का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1 लाख करोड़ सेे अधिक हो गया है, और (Nykaa) की सीईओ Falguni Nayar दुनियाभर में अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गई हैं।  दोस्तों आज के आर्टिकल में हम  फाल्गुनी नायर कौन हैं?(Who is Falguni nayar?), फाल्गुनी नायर शिक्षा(Falguni Nayar Education), फाल्गुनी नायर परिवार(Falguni Nayar Family), फाल्गुनी नायर पति(Falguni Nayar Husband), फाल्गुनी नायर करियर(Falguni Nayar Career), फाल्गुनी नायर नायका फाउंडर(Nykaa Founder Falguni Nayar)  के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और पड़ेंगे फाल्गुनी नायर की जीवनी (Falguni Nayar biography in hindi) विस्तार से । फाल्गुनी नायर कौन हैं? (Who is Falguni Nayar ?) दोस्तों, आइये जानते है कि फाल्गुनी नायर कौन हैं ?(who is Falguni Nayar?)  इनका जन्म 19 फरवरी 1963 के दिन मुंबई, महाराष्ट्र में एक

    कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार जीवन परिचय| | Puneet Rajkumar biography in hindi, heart attack, movies, death

     Puneet Rajkumar Age, weight, wife, height, movie, award, family, etc. (Biography of puneet Rajkumar in hindi, पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय, puneet Rajkumar Biography in hindi) Puneet Rajkumar Biography in hindi(पुनीत राजकुमार जीवन परिचय) Puneet Rajkumar (Age, weight, wife, height, movie, award, family, eye colour, hair colour, Death, girlfriend, latest news )  (Biography of puneet Rajkumar in hindi. परिचय  नाम(name) लोहित( पुनीत राजकुमार) उपनाम(Nick Name? अप्पू, पॉवरस्टार पेशा(Occupation) अभिनेता, गायक  शारीरिक माप (Physical Status) ऊंचाई (height approx) सेंटीमीटर में- 175 सेमी मीटर में- 1.75 वर्ग मीटर फीट इंच में- 5′ 9″ वजन (weight approx) किलोग्राम में- 77 किग्रा पाउंड में- 170 lbs शारीरिक माप (लगभग।) छाती: 43 इंच कमर: 33 इंच बाइसेप्स: 15 इंच आंख का रंग(eye colour) भूरा बालों का रंग(hair colour) काला व्यक्तिगत जीवन(Personal Life ) जन्म की तारीख(DOB) 17 मार्च 1975 आयु (2021 के अनुसार) 46 वर्ष जन्म स्थान(Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत राशि चक्र मीन राशि राष्ट्रीयता(nationality) भ