उन्मुक्त चंद की जीवनी लेटेस्ट | Unmukt chand biography in hindi, latest news, age, family, career, marrige, wife & more
दोस्तों, 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बीते रविवार 21नवंबर को फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच सिमरन खोसला(Simran Khosla) से शादी कर ली है। उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट में अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और ज्यादा मौके न मिलने की वजह से वो अपना क्रिकेट करियर बहुत आगे तक नही ले जा सके ओर केवल 28 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट के सभी मंचो से सन्यास ले लिया। और अब वे अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। औऱ साल 2022 की शुरुआत में ही 18 जनवरी को उन्होंने बिग बैश लीग(BBL) में डेब्यू कर लिया है।
आज के लेख में हम उन्मुक्त चंद की जीवनी( Unmukt chand biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करेंगे।
Image source- google Image by- Zoom news |
उन्मुक्त चंद जीवनी(Unmukt chand biography in hindi)
व्यक्तिगत जानकारी(Personal information) | |
जन्म की तारीख(DOB) | 28 मार्च 1993 |
जन्म स्थान(Birth place) | दिल्ली, भारत |
राष्ट्रीयता(Nationality) | भारतीय |
स्कूल/कॉलेज का नाम(School/College) | दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, और सेंट स्टीफंस कॉलेज, दिल्ली |
योग्यता(Qualification) | स्नातक |
उन्मुक्त चंद शारीरिक स्थिति(Unmukt chand physical structure) | |
ऊंचाई (height) (लगभग।) | 5 फीट 7 इंच |
वजन (weight)(लगभग) | 64 किलो |
सीना(Chest) | ज्ञात नहीं |
आँखों का रंग(Eye colour) | हल्की भूरी(light brown) |
बालों का रंग(hair colour) | काला(black) |
पारिवारिक पृष्ठभूमि(Family Background) | |
पिता का नाम(Father) | भरत चंद ठाकुर |
माँ का नाम(Mother) | राजेश्वरी चंद |
भाई का नाम(Brother) | साम्राज्ञी चंद |
वैवाहिक स्थिति(marital status) | विवाहित |
बच्चों का नाम(Children's) | अभी नहीं है |
पत्नी का नाम(wife) | सिमरन खोसला |
उन्मुक्त चंद करियर(Unmukt chand career) | |
आय का स्रोत(income source) | क्रिकेट |
निवल मूल्य(Nett worth) | 269 करोड़ रुपये (लगभग) |
पसंदीदा(Interest) | |
पसंदीदा खेल(Sports) | क्रिकेट |
पसंदीदा फिल्म(Movie) | ज्ञात नहीं। |
खास रंग(Colour) | ज्ञात नहीं। |
उन्मुक्त चंद जीवनी (Unmukt chand biography in hindi) कौन है, उम्र, हाइट, गर्लफ्रैंड, शादी, संपत्ति, जाति, शिक्षा, पिता, परिवार, करियर, सन्यास, पत्नी, बच्चे ( Unmukt chand Biography in Hindi, age, family, girlfriend, Marriage, career, retirement, Net Worth & more
कौन हैं उन्मुक्त चंद?(Who is Unmukt chand?)
उन्मुक्त चंद भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी में भारत ने 2012 में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराकर वर्ल्डकप अपने नाम किया था। ओर ऐसा कारनामा करने वाले उन्मुक्त चंद, मोहम्मद कैफ और विराट कोहली के बाद तीसरे खिलाड़ी बन गए थे। हालांकि इनका क्रिकेट करियर ज्यादा लंबा न चल सका, जिस वजह से विराट कोहली जैसा मुकाम हासिल नहीं कर पाए और मात्र 28 साल की उम्र में इन्होंने भारतीय क्रिकेट के सभी मंचो से सन्यास ले लिया। अब वो अमेरिका की तरफ से खेलते हैं।उन्मुक्त चंद जन्म व परिवार (Unmukt Chand birth and family)
उन्मुक्त चंद मूल रूप से उत्तराखंड के निवासी है। इनका जन्म 26 मार्च 1993 देवभूमि कहे जाने वाले राज्य उत्तराखंड के कुमाऊँ मण्डल में स्थित पिथौरागढ़ जिले में हुआ। इनका असली नाम उन्मुक्त चंद ठाकुर है। और इनके पिता का नाम भरत चंद ठाकुर और माता का नाम राजेश्वरी चंद ठाकुर है। उन्मुक्त के पिता पेशे से अध्यापक और माता ग्रहणी है। उन्मुक्त की एक बहन भी है जिसका नाम साम्राज्ञी चंद ठाकुर है।उन्मुक्त चंद प्रारंभिक जीवन और शिक्षा(Unmukt chand early life and education)
उन्मुक्त की प्रारंभिक शिक्षा उनके अपने गांव में ही हुई लेकिन इसके बाद उनके पिता उन्हें दिल्ली ले गए। दिल्ली में उन्मुक्त के पिता एक स्कूल में अध्यापक थे, इसलिए उन्मुक्त की आगे की पढ़ाई दिल्ली में ही हुई। स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ उन्मुक्त को क्रिकेट में काफी लगाव था इसलिए वो बचपन से ही क्रिकेट खेलते रहते थे। उन्मुक्त चंद ने दिल्ली के एक पब्लिक स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्मुक्त ने स्नातक की पढ़ाई दिल्ली के एसटी(ST) स्टीफेंस कॉलेज में दाखिला किया और अपनी पढ़ाई पूरी की । इसके साथ-साथ उन्मुक्त ने अपना क्रिकेट खेलना जारी रखा और आगे चलकर एक बेहतरीन क्रिकेट खिलाड़ी बनकर उभरे और भारत को अंडर-19 वर्ल्डकप जिताया ।उन्मुक्त चंद क्रिकेट करियर(Unmukt chand cricket career)
भारतीय क्रिकेट इतिहास में उन्मुक्त चंद की पहचान एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में होती रही है, इसके साथ ही उन्हें उनकी क्रिकेट खेलने की तकनीकों के लिए भी जाना जाता है। उन्मुक्त चंद ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत अपने स्कूल टाइम पर की थी और वहीं से अपने क्रिकेट करियर की ओर अग्रसर हुए। क्रिकेट की बारीकियों को सीखते-सीखते साल 2010 में पहली बार उन्हें दिल्ली की रणजी टीम में शामिल किया गया, रणजी में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए उन्मुक्त ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए केवल 5 मैचों में 400 रन बनाये । अपने चौथे रणजी मैच जो रेलवे के खिलाफ था, इस मैच में उन्मुक्त चंद ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 151 रनों की पारी खेली और दिल्ली को एकतरफा जीत दिलायी।उन्मुक्त चंद ने प्रथम श्रेणी में कुल 60 मैच खेले जिसमें उन्होंने 34.23 की औसत से 3184 रन बनाये और उन्मुक्त के इस शानदार प्रदर्शन ने भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ियों जैसे- गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली को खासा प्रभावित किया और इन खिलाड़ियों ने उन्मुक्त चंद की काफी तारीफ की ।
रणजी में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्मुक्त चंद की गिनती प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में की जाने लगी। और रणजी के इस शानदार प्रदर्शन के बाद ये अपने क्रिकेट करियर की ओर आगे बढे और इसके बाद उन्मुक्त ने हर टूर्नामेंट खेला ओर अच्छा प्रदर्शन किया। घरेलू मैचों में भी इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। यही कारण हैं की इनको 17 साल की उम्र में भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तानी सौंप दी गयी ।
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2012 में उन्मुक्त चंद(Under-19 world cup 2012)
अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप 2012 का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित इस वर्ल्डकप में भारत ग्रुप-C में शामिल था। इस वर्ल्डकप में भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व कप्तान के तौर पर उन्मुक्त चंद कर रहे थे। बढ़िया कप्तानी और टीम के अच्छे प्रदर्शन के चलते भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया।फाइनल में भारत का मैच इस वर्ल्डकप की सर्वश्रेष्ठ टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ होना था। उन्मुक्त चंद ने मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण(fielding) करने का फैसला किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में भारत के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 225 रनों का लक्ष्य रखा ।
इस लक्ष्य का सामना करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 4 विकेट खोकर 47.3 ओवर मैच जीत लिया, और अंडर-19 वर्ल्डकप अपने नाम किया। इस मैच में उन्मुक्त चंद ने कप्तानी पारी खेलते हुए 130 गेंदों में नाबाद 111 रन बनाये और जीत हासिल की।
मोहम्मद कैफ(2000) और विराट कोहली(2008) के बाद उन्मुक्त चंद(2012) अपनी कप्तानी में भारत को अंडर-19 विश्वकप जिताने वाले तीसरे भारतीय बन गए। अब इस सूची में पृथ्वी शॉ का नाम भी जुड़ गया है जिनकी कप्तानी में भारत ने 2018 का अंडर-19 विश्वकप जीता था।
इस जीत के बाद विश्वभर के बड़े-बड़े क्रिकेट सितारों ने उन्मुक्त चंद की काफी तारीफ की और कई क्रिकेटरों उन्हें भारतीय क्रिकेट का भविष्य कहा। विराट कोहली ने उन्मुक्त की तारीफ करते हुए उन्हें a very special player कहा।
भारत को 2012 अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप जिताने के बाद भी उन्मुक्त ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और वो साल 2016 तक इंडिया-A के कप्तान बने रहे। हालांकि लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद भी वो भारत की सीनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं बन पाए।
इसके बाद 2017-18 रणजी ट्रॉफी में उन्मुक्त चंद अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, रणजी में खेलते हुए उन्मुक्त 6 पारियों में केवल 128 रन ही बना पाए, इसका नतीजा ये हुआ कि उन्मुक्त को सैयद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के लिए चयनित नही किया गया।
इसके बाद उन्मुक्त चंद को विजय हज़ारे ट्रॉफी में खेलने का मौका दिया गया। इस ट्रॉफी में एक मैच खेलने के दौरान एक गेंद उन्मुक्त के जबड़े पर जा लगी ओर उन्हें काफी चोट लगी। डॉक्टरों ने उन्मुक्त को आराम करने की सलाह दी लेकिन उन्मुक्त ने चोट की परवाह न करते हुए मैच खेलने का निर्णय लिया और जबड़े पर पट्टी करके फिर से मैदान में आये, इस मैच में उन्मुक्त ने अपनी आक्रामकता दिखाते हुए ताबड़तोड़ 116 रनों की पारी खेली और खुद की काबिलियत को 1 बार फिर से साबित कर दिया। विजय हज़ारे ट्रॉफी में उन्मुक्त ने 319 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
उन्मुक्त चंद आईपीएल करियर (Unmukt chand ipl career)
उन्मुक्त चंद ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2011में की उन्होंने आईपीएल के 6 सीजन क्रमशः दिल्ली डेयरडेविल, राजस्थान रॉयल्स, ओर मुम्बई इंडियंस के लिए खेले। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल के लिए 2011 में खेला। इसके बाद 2013-14 आईपीएल के लिए राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 65 लाख में खरीद कर अपनी टीम में शामिल किया। 2 साल राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने के बाद 2015 में उन्हें मुम्बई इंडियंस ने खरीदा।बात करे उन्मुक्त चंद के आईपीएल करियर की तो आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा नही रहा। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से 2 आईपीएल सीज़न खेले जिसमे उन्हें 4 मैचों में खेलने का मौका मिला लेकिन वो 4 मैचों में सिर्फ 38 रन ही बना पाए। 2013-14 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेले 10 मैचों में उन्मुक्त ने केवल 160 रन बनाये और मुम्बई की ओर से खेले 7 मैचों में 102 रन बनाने में ही कामयाब रहे।
उन्मुक्त द्वारा आईपीएल में खेले गए कुल 6 सीज़न में 21 मैच खेले जिसमे उन्होंने 300 रन बनाये, इस प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है की उन्मुक्त चंद का आईपीएल करियर निराशाजनक रहा जिसका प्रभाव उनके भविष्य पर भी पड़ा और उन्हें मात्र 28 साल की उम्र में क्रिकेट से सन्यास लेना पड़ा ।
उन्मुक्त चंद किताब (Unmukt chand book)
बता दें की 2012 में अंडर-19 विश्वकप जितने के बाद उन्मुक्त चंद ने इस पर एक किताब लिखी, जिसका शीर्षक है- द स्काई इज लिमिट- माय जर्नी टू वर्ल्डकप(the sky is limit: my journey to world cup)। इस किताब की प्रस्तावना को वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स ने लिखी है। और किताब के कवर पेज पर एक कॉमेंट a very special player छपा है जो विराट कोहली ने उन्मुक्त चंद के लिए कहा था।उन्मुक्त चंद उत्तराखंड रणजी टीम के कप्तान(Uttarakhand ranji team captain)
उन्मुक्त चंद ने रणजी खेलने की शुरुआत 2010 में दिल्ली की तरफ से की थी। लेकिन 2019 में उन्मुक्त ने उत्तराखंड की तरफ से खेलने का फैसला किया और जल्द ही उन्हें उत्तराखंड टीम का कप्तान बनाया गया लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन के चलते ये ज्यादा समय तक टीम के कप्तान नहीं रह पाए और उन से कप्तानी वापस ले ली गयी।क्यों लिया उन्मुक्त चंद ने भारतीय क्रिकेट से सन्यास?(Why Unmukt chand retired?)
लगातार खराब प्रदर्शन के चलते उन्मुक्त चंद को 28 साल की कम उम्र में सन्यास लेने को मजबूर कर दिया। उन्मुक्त चंद ने रणजी ट्रॉफी में 4 मैचों की 6 पारियां खेली जिसमें वो केवल 128 रन ही बना पाए। इसके बाद इनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए उन्मुक्त को चयनित नहीं किया गया। इसके बाद वर्ष 2011 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ आईपीएल में डेव्यू करने वाले उन्मुक्त को सैयद मुश्ताक अली सीजन में कोई भी खरीदार नहीं मिला। इस सब के चलते उन्मुक्त चंद ने 13 अगस्त 2021 में ट्विटर पर एक भावुक पोस्ट करते हुए भारतीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की। अब उन्मुक्त चंद अमेरिका की तरफ से खेलते हैं।उन्मुक्त चंद की कप्तानी में अमेरिका ने जीती माइनर लीग चैंपियनशिप (Unmukt chand in USA cricket)
उन्मुक्त चंद की शादी(Unmukt chand marriage)
अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम को अपनी कप्तानी में विश्व चैम्पियन बनाने वाले उन्मुक्त चंद बीते रविवार 21 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए। उन्मुक्त चंद ने फिटनेस ट्रेनर सिमरन खोसला से शादी की है जिनके साथ वो बहुत लंबे समय रिलेशनशिप में थे और अब अपने रिश्ते को शादी कर के और मजबूत कर दिया है।कौन है उन्मुक्त चंद की पत्नी सिमरन खोसला?(Unmukt chand wife)
उन्मुक्त चंद ने किया बीबीएल(BBL) में डेब्यू
बीबीएल के दूसरे मैच में उन्मुक्त चंद ने खेली शानदार पारी
FAQ
यह भी पढ़ें:-
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें