सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय | Cricketer Shafali verma biography in hindi

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय (Cricketer Shafali verma biography in hindi) (cricket debut, career, records, family, net worth, age, style, Women premiere league, WPL 2023, WPL Team, Delhi capital Shafali verma IPL) भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का जो दीवानापन है उससे कोई अनजान नहीं है। भारत मे क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह देखा जाता है, और जब बात आईपीएल(IPL) की हो तो क्रिकेट के दीवानों में उत्साह दोगुना हो जाता है।  आज हम आईपीएल की नहीं बल्कि वीमेन प्रीमीयर लीग (WPL) की बात करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत इसी वर्ष 2023 से हुई है। IPL की तरह ही अब लोगों में WPL के प्रति भी उत्साह बढ़ रहा है। तो चलिए आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती सितारा शेफाली वर्मा वर्मा का जीवन परिचय(Shafali verma biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करते हैंं, जिन्होंंने अपनी आकर्षक बल्लेबाजी के चलते सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। दिल्ली कैपिटल(DC) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर बंगलुरू ( RCB) के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मैच में शानदर 84 रन बना कर सभी क्रिकेट प्रेमियों में आकर्षण

Ncb ऑफिसर समीर वानखेडे जीवन परिचय(Sameer Wankhede biography in Hindi)

 

समीर वानखेडे जीवन परिचय(Sameer Wankhede biography in Hindi) 


समीर वानखेड़े जीवन परिचय(Sameer wankhede Ips Biography in hindi) Age, weight, height, father, family, Profession, NCB, Wife, First Wife, Daughters, Controversy.  

दोस्तों  समीर वानखेडे अपने निडर एवं बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ये ऐसे ऑफिसर हैं जिन्होंने बॉलीवुड की कई बड़ी और महान हस्तियों पर कार्यवाही की है, जानकारी के लिए बता दें कि समीर वानखेड़े NCB( Narcotics Control  Bureau) मुंबई के जोनल डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं । उनके जोनल डायरेक्टर बनने के बाद महज दो ही साल में NCB ने 17000 करोड रुपए के करीब नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया।  हाल ही में इन्होंने बॉलीवुड के महान हस्ती शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है जिस वजह से यह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं, 

आज के इस लेख में हम समीर वानखेडे के जीवन परिचय/Sameer Wankhede Biography In Hindi) के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे)। 


समीर वानखेडे जीवन परिचय(Sameer Wankhede biography in Hindi)
Image source-Google Image by-hindian

समीर वानखेडे जीवन परिचय(Sameer Wankhede biography in Hindi)

परिचय(Bio)

वास्तविक नाम(Real Name)- समीर दयानदेव 

वानखेड़े(Sameer Dayandev Wankhede)

उपनाम(Nick Name)-  समीर(Sameer)

व्यवसाय(profession)- IPS Officer

पद(Post)- NCB Zonal Director)

वैवाहिक स्थिति(Martial Status)- विवाहित 
(Married)

विवाह तिथि(Marriage Date)- 29 Oct 2017

पत्नी(Wife)- क्रांति रेडकर (Kranti Redkar)

शारीरिक माप(Physical Status)

उम्र(Age)- 32-37

जन्म वर्ष(Birth Year)- 

भार(weight)- 75 kg

ऊंचाई(height)- 5 foot 9 inch

आंखों का रंग(Eye Colour)-  हल्की भूरी(Light Brown)

बालों का रंग(Hair Colour)-  काला(Black)

समीर वानखेडे परिवार(Sameer wankhede Family)

पिता का नाम(Father's Name)- ज्ञानदेव वानखेडे (हिंदू)

माता का नाम(Mothers Name) - जाहिदा बानो (मुस्लिम)

बहन का नाम(Sister's Name)- यासमीन वानखेडे

पहली पत्नी(First Wife)- शबाना कुरेशी (2016 में तलाक हो गया)

दूसरी पत्नी(Second Wife)- क्रांति रेडकर (2017 में शादी)

एनसीबी(NCB) के वर्तमान जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का जन्म सन 1984 में मायानगरी यानी कि  मुंबई में हुआ, वर्तमान में उनकी उम्र 37 वर्ष है।  इनका पूरा नाम समीर दयानदेव वानखेड़े(Sameer Dayandev wankhede) है, समीर वानखेड़े एक आईआरएस (IRS) अधिकारी हैं, जो अपने काम के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रहते हैं। इनके नेतृत्व में कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियों जैसे हर्ष लिंबाचिया, भारती सिंह, हंसी रानी और अब शाहरुख खान(Shahrukh Kha) के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के मामले में गिरफ्तार किया गया है, समीर वानखेड़े अपने काम के प्रति सख्त रवैये के लिए जाने जाते हैं। 

समीर वानखेड़े के पिता(Sameer wankhede Father)

समीर वानखेड़े के पिता का नाम ज्ञानदेव वानखेड़े है। ये एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं । इनकी पत्नी का नाम जाहिदा बानो था, जिनका निधन हो चुका है। हाल ही में मगराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के पिता के नाम को लेकर एक विवाद खड़ा कर दिया है, नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े की पहली शादी का निकाहनामा जारी करते हुए बताया है कि समीर पैदायशी मुस्लिम हैं।  जबकी समीर ने सिविल सेवा में नोकरी पाने के लिए खुद को दलित बताया है । इस निकाहनामे में समीर वानखेड़े के पिता का नाम ज्ञानदेव दाऊद वानखेड़े लिखा गया है, जिस वजह से विवाद की स्थिति बनी है ।

समीर वानखेडे शिक्षा(Sameer Wankhede Education)

समीर वानखेडे ने अपने प्राथमिक स्कूली शिक्षा एक प्राइवेट स्कूल से पूरी की है। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद समीर वानखेडे ने सिविल परीक्षा पास करने का फैसला किया और सिविल परीक्षा की तैयारी में लग गए 2008 में इनकी मेहनत रंग लाई इनको सिविल सर्विस परीक्षा में 571 वीं रैंक हासिल हुई। और यह आईआरएस अधिकारी बन गए।



समीर वानखेडे करियर(Sameer Wankhede Career)


जब समीर वानखेडे की नियुक्ति भू राजस्व सेवा में हुई तो इसके बाद समीर वानखड़े को मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट(Chatrapati Shivaji International Airport) पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर का  पदभार सौंपा  गया। इस पद पर रहते हुए समीर वानखेड़े ने बेहतरीन काम किया और नियमों को शक्ति से लागू किया और लोगों से उनका पालन करवाया। मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार बॉलीवुड सेलिब्रिटी आना जाना लगा रहता है इनमें से ज्यादातर नियमों का पालन नहीं करते थे समीर वानखेड़े ने पद पर रहते हुए नियमों का सख्ती से पालन करवाया, समीर वानखेड़े बताते हैं कि कई बार सेलेब्रिटीज़ के साथ उनकी बहस हो जाती थी और वो समीर को धमकी देते थे की वो उनकी शिकायत उनके सीनियर्स से करेंगे लेकिन जब समीर वानखेड़े कहते थे की यहां सबसे सीनियर वही हैं तो वो चुप हो जाते थे । 

साल 2010 में जब समीर वानखेडे की नियुक्ति महाराष्ट्र राजस्व सेवा विभाग में की गई तब से समीर वानखेडे ने लगभग 200 बॉलीवुड मशहूर हस्तियों समेत कुल मिलाकर 2500 लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले दर्ज कर उन पर कार्यवाही की है।

इसी साल 3 अक्टूबर 2021 को समीर वानखेड़े के नेतृत्व में एनसीबी(Narcotics Control Bureau) ने मुंबई में एक पैसेंजर क्रूज शिप पर छापा मारा और एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था, एनसीबी(NCB) ने इस मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया था ।

समीर वानखेडे के बेहतरीन कामों को देखते हुए उन्हें पहले आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भेजा गया इसके बाद समीर ऑन करें कि नियुक्ति नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मुंबई के जोनल डायरेक्टर के तौर पर हुई जिन्होंने यह उपलब्धि काफी जल्दी हासिल कर दी। एनसीबी में रहते हुए समीर वानखड़े नै नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करना शुरू कर दिया। 


समीर वानखेडे की पहली  पत्नी(Sameer Wankhede first Wife)

जानकारी के लिए बता दें कि समीर वानखेड़े की दो बार शादी हो चुकी है । उनकी पहली पत्नी का नाम शबाना था, जो धर्म से मुस्लिम हैं।  शबाना से समीर वानखेडे की शादी 2006 में हुई थी और शादी के 10 साल बाद 2016 उनका तलाक हो गया। 


समीर वानखेडे दूसरी पत्नी (Sameer Wankhede Wife) 


समीर वानखेडे ने दूसरी शादी 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से हुई । क्रांति रेडकर मशहूर मराठी अभिनेत्री हैं क्रांति ने फिल्म गंगाजल में अजय देवगन के साथ भी काम किया है इसके साथ साथ इन्होंने कई टीवी सीरियल में भी काम किया है क्रांति मुख्य रूप से मराठी सिनेमा में एक्टिव है बॉलीवुड में ऐड होना ज्यादा काम नहीं किया है। उन्होंने कुछ अंग्रेज़ी फिल्मों में भी काम किया है।

समीर वानखेड़े की बेटियाँ(Sameer Wankhede Daughters)

समीर वानखेड़े की शादी 2017 में मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से हुई, इनसे इनकी दो जुड़वा बेटियां जया और जायदा हैैं। 

समीर वानखेड़े लेटेस्ट न्यूज़(Sameer Wankhede Latest New)

अब जब आर्यन खान रिहा हो गए हैं तो समीर वानखेडे विवादों में आ गए हैं(Sameer Wankhede Controversy) आर्यन खान मामले के बाद महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी(NCP) नेता नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए कहा की समीर वानखेडे पैदाइशी मुस्लिम हैं, लेकिन उन्होंने सिविल सर्विस की नौकरी पाने के लिए खुद को दलित बताया है इसका सबूत पेश करते हुए नवाब मलिक ने समीर वानखेडे और उनकी पहली पत्नी शबाना का निकाहनामा(Marriage Certificate) पेश किया है। इसके साथ ही नवाब मालिक ने समीर वानखेड़े पर रिश्वत लेने के आरोप भी लगाए हैं। हालांकि समीर वानखेडे के साथ-साथ उनके परिवार ने भी इन आरोपों को झूठा बताया है, समीर वानखेडे का कहना है मेरे पिता हिंदू और माता मुस्लिम है, मैं बचपन से हिंदू हूं और मैंने कभी भी इस्लाम नहीं अपनाया है। 


समीर वानखेडे पर आरोप

  1. फर्जी जन्म और जाति प्रमाण पत्र से नौकरी लेने का
  2. रेड मैं ड्रग माफिया को छोड़कर बाकी लोगों को फंसाने का आरोप।
  3. फिक्स्ड गवाहों के जरिए फर्जी केस बनाने का आरोप।
  4. फर्जी केस में सेलिब्रिटी को फंसाने का आरोप।
  5. 20 दिसंबर 2020 को दुबई में रिश्वत लेने का आरोप।
  6. समीर वानखेड़े का रिश्वत लेने के लिए मालदीव अनेक का आरोप।


क्यों लगाए गए समीर वानखेड़े पर आरोप?

दरअसल जब एक्टर सुशांत सिंह की मौत के बाद बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर एनसीबी(NCB) के द्वारा पूछताछ की जा रही थी इस पूछताछ में नवाब मलिक के दामाद समीर खान का भी नाम लिया गया था। जब समीर खान से पूछताछ की गई तो उन्हें इसी साल जनवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया था।

इस मामले में समीर खान को 8 महीने जेल में रहना पड़ा और 27 सितंबर 2021 में उनको जमानत मिली इस मामले में भी नवाब मलिक ने एनसीबी पर फर्जी केस में उनके दामाद समीर खान को गिरफ्तार करने का आरोप लगाया था।

समीर खान को एन सी बी द्वारा एनडीपीएस(NDPS) एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था।  उन पर आरोप था कि उन्होंने अपने पास 194.6 किलोग्राम के गांजा रखा था और इसकी खरीद को लेकर ट्रांसपोर्टेशन में भी शामिल थे। हालांकि इस मामले में मुंबई के एक स्पेशल कोर्ट ने समीर खान को हाल ही में ने जमानत दे दी है।


समीर वानखेड़े के बारे में कुछ तथ्य(Fact About Sameer Wankhede)

  • समीर वानखेडे 2008 बैच के इंडियन रेवेन्यू सर्विस ऑफिसर है।
  • समीर वानखेडे इनकम टैक्स एयर इंटेलिजेंस यूनिट, नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी मैं काम कर चुके हैं।
  • 2010 से समीर वानखेड़े ने टैक्स चोरी को लेकर 25 सौ लोगों पर कार्यवाही की इसमें से 200 से ज्यादा बॉलीवुड के लोग थे। 
  • साल 2013 में समीर वानखेडे ने मशहूर गायक मीका सिंह को विदेशी मुद्रा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा था।
  • 2017 में समीर वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से शादी की।
  • 2019 में समीर वानखेड़े को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का जोनल डायरेक्टर बनाया गया।
  • सुशांत सिंह केस में रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी समीर वानखेडे द्वारा की गई थी।

FAQ

Q: समीर वानखेड़े कौन हैं? 

Ans:- समीर वानखेड़े सिविल सर्विस अधिकारी हैं।

Q:- समीर वानखेड़े की पत्नी का नाम क्या है ?

Ans:- क्रांति रेडकर।

Q: समीर वानखेड़े का जन्म कहाँ हुआ था ?

Ans:- मुम्बई, महाराष्ट्र।

Q: समीर वानखेड़े की पहली पत्नी का क्या नाम है ?

Ans:- शबाना कुरेशी।


इन्हें भी पढ़ें:-


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उन्मुक्त चंद की जीवनी लेटेस्ट | Unmukt chand biography in hindi, latest news, age, family, career, marrige, wife & more

दोस्तों, 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बीते रविवार 21नवंबर को फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच सिमरन खोसला(Simran Khosla) से शादी कर ली है। उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट में अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और ज्यादा मौके न मिलने की वजह से वो अपना क्रिकेट करियर बहुत आगे तक नही ले जा सके ओर केवल 28 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट के सभी मंचो से सन्यास ले लिया। और अब वे अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। औऱ साल 2022 की शुरुआत में ही 18 जनवरी को उन्होंने बिग बैश लीग(BBL) में डेब्यू कर लिया है। आज के लेख में हम उन्मुक्त चंद की जीवनी( Unmukt chand biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करेंगे।  Image source- google Image by- Zoom news उन्मुक्त चंद जीवनी(Unmukt chand biography in hindi) व्यक्तिगत जानकारी(Personal information) जन्म की तारीख(DOB) 28 मार्च 1993 जन्म स्थान(Birth place) दिल्ली, भारत राष्ट्रीयता(Nationality) भारतीय स्कूल/कॉलेज का नाम(School/College) दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, और सेंट स्टीफंस कॉलेज, द

कौन है देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला | फाल्गुनी नायर जीवन परिचय | Falguni Nayar biography in hindi

फाल्गुनी नायर कौन हैं(Who is Falguni Nayar?)  फाल्गुनी नायर   ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट कंपनी नायका (Nykaa)  की हेड है। बीते बुधवार 10 नवंबर 2021 को Nykaa ने अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया। जैसे ही Nykaa ने शेयर मार्केट में प्रवेश किया,  Nykaa का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1 लाख करोड़ सेे अधिक हो गया है, और (Nykaa) की सीईओ Falguni Nayar दुनियाभर में अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गई हैं।  दोस्तों आज के आर्टिकल में हम  फाल्गुनी नायर कौन हैं?(Who is Falguni nayar?), फाल्गुनी नायर शिक्षा(Falguni Nayar Education), फाल्गुनी नायर परिवार(Falguni Nayar Family), फाल्गुनी नायर पति(Falguni Nayar Husband), फाल्गुनी नायर करियर(Falguni Nayar Career), फाल्गुनी नायर नायका फाउंडर(Nykaa Founder Falguni Nayar)  के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और पड़ेंगे फाल्गुनी नायर की जीवनी (Falguni Nayar biography in hindi) विस्तार से । फाल्गुनी नायर कौन हैं? (Who is Falguni Nayar ?) दोस्तों, आइये जानते है कि फाल्गुनी नायर कौन हैं ?(who is Falguni Nayar?)  इनका जन्म 19 फरवरी 1963 के दिन मुंबई, महाराष्ट्र में एक

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार जीवन परिचय| | Puneet Rajkumar biography in hindi, heart attack, movies, death

 Puneet Rajkumar Age, weight, wife, height, movie, award, family, etc. (Biography of puneet Rajkumar in hindi, पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय, puneet Rajkumar Biography in hindi) Puneet Rajkumar Biography in hindi(पुनीत राजकुमार जीवन परिचय) Puneet Rajkumar (Age, weight, wife, height, movie, award, family, eye colour, hair colour, Death, girlfriend, latest news )  (Biography of puneet Rajkumar in hindi. परिचय  नाम(name) लोहित( पुनीत राजकुमार) उपनाम(Nick Name? अप्पू, पॉवरस्टार पेशा(Occupation) अभिनेता, गायक  शारीरिक माप (Physical Status) ऊंचाई (height approx) सेंटीमीटर में- 175 सेमी मीटर में- 1.75 वर्ग मीटर फीट इंच में- 5′ 9″ वजन (weight approx) किलोग्राम में- 77 किग्रा पाउंड में- 170 lbs शारीरिक माप (लगभग।) छाती: 43 इंच कमर: 33 इंच बाइसेप्स: 15 इंच आंख का रंग(eye colour) भूरा बालों का रंग(hair colour) काला व्यक्तिगत जीवन(Personal Life ) जन्म की तारीख(DOB) 17 मार्च 1975 आयु (2021 के अनुसार) 46 वर्ष जन्म स्थान(Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत राशि चक्र मीन राशि राष्ट्रीयता(nationality) भ