सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय | Cricketer Shafali verma biography in hindi

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय (Cricketer Shafali verma biography in hindi) (cricket debut, career, records, family, net worth, age, style, Women premiere league, WPL 2023, WPL Team, Delhi capital Shafali verma IPL) भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का जो दीवानापन है उससे कोई अनजान नहीं है। भारत मे क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह देखा जाता है, और जब बात आईपीएल(IPL) की हो तो क्रिकेट के दीवानों में उत्साह दोगुना हो जाता है।  आज हम आईपीएल की नहीं बल्कि वीमेन प्रीमीयर लीग (WPL) की बात करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत इसी वर्ष 2023 से हुई है। IPL की तरह ही अब लोगों में WPL के प्रति भी उत्साह बढ़ रहा है। तो चलिए आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती सितारा शेफाली वर्मा वर्मा का जीवन परिचय(Shafali verma biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करते हैंं, जिन्होंंने अपनी आकर्षक बल्लेबाजी के चलते सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। दिल्ली कैपिटल(DC) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर बंगलुरू ( RCB) के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मैच में शानदर 84 रन बना कर सभी क्रिकेट प्रेमियों में आकर्षण

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू की जीवनी(Harnaaz kaur sandhu biography in hindi)

मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू जीवन परिचय, हाइट, उम्र, मूवी, धर्म, माता-पिता, परिवार (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi) (Miss Universe, Height, Age, Movie, Religion, Caste, Parents, Family)

दोस्तों साल 2021 अपने अंतिम पड़ाव में है, और इस साल के अंतिम दिनों में पंजाब की रहने वाली हरनाज़ कौर संधू ने इजराइल में आयोजित 70 वें मिस यूनिवर्स पेजेंट को जीत कर भारत को एक बार फिर गौरवान्वित कर दिया है। दोस्तों यह पहली बार नहीं है जब भारत की किसी महिला ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत हो, इस से पहले भी दो बार भारत की महिलाओं ने यह खिताब देश के नाम किया है, वर्ष 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन पहली भारतीय महिला बनी जिसने यह खिताब अपने नाम किया था, उसके बाद वर्ष 2000 में भारत की अभिनेत्री लारा दत्ता ने भी इस खिताब को जीता और देश का नाम रोशन किया। और अब 21 साल बाद 2021 में ऐसी ही एक प्रभावशाली और टैलेंटेड महिला जिनका नाम हरनाज़ कौर संधू है उन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया है।  यह देश को गौरवान्वित करने वाला क्षण है। ऐसे में हर देशवासी  जरूर जानना चाहता है कि भारत की हरनाज़ संधू कौन है, जिन्होंने 21 साल बाद मिस यूनिवर्स के खिताब जीतकर देश का नाम रोशन किया है। आज पूरा देश उन पर गर्व कर रहा है। तो आइए आज के इस लेख में मिस यूनिवर्स हरनाज़ कौर संधू  की जीवनी(Harnaaz kaur biography in hindi) के बारे में विस्तार से जानते हैं।

हरनाज़ कौर संधू की जीवनी (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi)
Image source- google Image by- deepawali.co.in


हरनाज़ कौर संधू की जीवनी (Harnaaz Sandhu Biography in Hindi)

पूरा नाम(name)हरनाज़ कौर संधू
उपनाम(nick name)कैंडी
जन्म(DOB)3 मार्च 2000
जन्म स्थान(birth place)चंडीगढ़, पंजाब, भारत
उम्र(age)21 साल
पेशा(occupation)मॉडल, ऐक्टर
खिताब(award)मिस यूनिवर्स 2021
नागरिकता(nationality)भारतीय
एजुकेशन(education)गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, चंडीगढ़
गृहनगर(hometown)चंडीगढ़, भारत
धर्म(religion)सिख
जाति(caste)पंजाबी
लंबाई(height)5’9
वजन(weight)50 किलोग्राम
वैवाहिक स्थिति(martial status)अविवाहित

हरनाज़ कौर संधू कौन है (Who is Harnaaz kaur Sandhu)

हरनाज़ कौर संधू  पेशे से एक मॉडल है। उनका जन्म 3 मार्च 2000 को चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। वो मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर से हैं। वर्तमान में वे मोहाली में रहती है। हरनाज़ संधू 21 साल की हैं।

हरनाज़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में  एम ए(M.A) की पढ़ाई भी कर रही हैं। और हरनाज़ अब तक कई पंजाबी फिल्मों में काम कर चुकी हैं ।

हरनाज़ संधू शुरुआती जीवन और शिक्षा(Harnaaz Sandhu Early Life and education)

हरनाथ संधू ने मॉडलिंग की शुरूआत अपनी किशोरावस्था में ही कर दी थी। हरनाज़ शुरू से ही फैशन मॉडलिंग कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं में भाग लेती रहीं है और उन्होंने कई प्रतियोगिताएं जीती भी हैं। हरनाज संधू की माँ एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। जिनसे हरनाज़ काफी प्रेरणा लेती हैं और हरनाज़ स्त्री स्वच्छता के बारे में भी जागरूकता फैलाती हैं।

हरनाज़ ने अपनी स्कूली पढ़ाई शिवालिक पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ से की और अपनी आगे की पढ़ाई गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स कॉलेज,चंडीगढ़ से की है।  

हरनाज़ संधू अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards) 

  • 2017 में केवल 17 वर्ष की आयु में हरनाज़ संधू ने मिस चंडीगढ़ का खिताब अपने नाम किया था। 
  • वर्ष 2018 में हरनाज़ ने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब जीता था। 
  • 2019 में हरनाज़ को फेमिना मिस इंडिया पंजाब के खिताब से सम्मानित किया गया था। 
  • इस वर्ष 2021 में हरनाज़ मिस डीवा यूनिवर्स बन चुकी है भारत की हरनाज़ संधू। 

हरनाज़ संधू मिस डीवा यूनिवर्स 2021(Harnaaz Sandhu Miss diva Universe)

2021 का मिस यूनिवर्स पेजेंट खिताब भारत की हरनाज़ संधू ने जीत लिया है। उन्हें 2020 की  मिस यूनिवर्स विजेता एंड्रा मेजा (मैक्सिको) ने हरनाज़ संधू को ताज पहनाकर 2021 की मिस यूनिवर्स घोषित किया। इस्राइल में आयोजित इस इवेंट में भारत की दिया मिर्जा और उर्वशी रौतेला भी शामिल थे, और उर्वशी रौतेला ने इस कॉन्टेस्ट को जज भी किया। 

FAQ

हरनाज़ संधू कौन है ?

मिस यूनिवर्स 2021

हरनाज़ संधू का जन्म कब हुआ ?

3 मार्च 2000

हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है ?

21 वर्ष

हरनाज़ संधू का जन्म कहां हुआ ? 

चंडीगढ़, पंजाब

अन्य पढ़ें(Also read):-

जानिए कैसे बनी फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला:पढ़ें जीवनी

कैसे बने सौरव जोशी भारत के no-1 व्लॉगर: पढ़ें जीवनी

भारत को 2012 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्डकप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ने लिए सात फेरे: पढ़िए कौन हैं उनकी पत्नी सिमरन खोसला

समीर वानखेडे के जीवन परिचय



टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उन्मुक्त चंद की जीवनी लेटेस्ट | Unmukt chand biography in hindi, latest news, age, family, career, marrige, wife & more

दोस्तों, 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बीते रविवार 21नवंबर को फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच सिमरन खोसला(Simran Khosla) से शादी कर ली है। उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट में अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और ज्यादा मौके न मिलने की वजह से वो अपना क्रिकेट करियर बहुत आगे तक नही ले जा सके ओर केवल 28 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट के सभी मंचो से सन्यास ले लिया। और अब वे अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। औऱ साल 2022 की शुरुआत में ही 18 जनवरी को उन्होंने बिग बैश लीग(BBL) में डेब्यू कर लिया है। आज के लेख में हम उन्मुक्त चंद की जीवनी( Unmukt chand biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करेंगे।  Image source- google Image by- Zoom news उन्मुक्त चंद जीवनी(Unmukt chand biography in hindi) व्यक्तिगत जानकारी(Personal information) जन्म की तारीख(DOB) 28 मार्च 1993 जन्म स्थान(Birth place) दिल्ली, भारत राष्ट्रीयता(Nationality) भारतीय स्कूल/कॉलेज का नाम(School/College) दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, और सेंट स्टीफंस कॉलेज, द

कौन है देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला | फाल्गुनी नायर जीवन परिचय | Falguni Nayar biography in hindi

फाल्गुनी नायर कौन हैं(Who is Falguni Nayar?)  फाल्गुनी नायर   ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट कंपनी नायका (Nykaa)  की हेड है। बीते बुधवार 10 नवंबर 2021 को Nykaa ने अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया। जैसे ही Nykaa ने शेयर मार्केट में प्रवेश किया,  Nykaa का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1 लाख करोड़ सेे अधिक हो गया है, और (Nykaa) की सीईओ Falguni Nayar दुनियाभर में अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गई हैं।  दोस्तों आज के आर्टिकल में हम  फाल्गुनी नायर कौन हैं?(Who is Falguni nayar?), फाल्गुनी नायर शिक्षा(Falguni Nayar Education), फाल्गुनी नायर परिवार(Falguni Nayar Family), फाल्गुनी नायर पति(Falguni Nayar Husband), फाल्गुनी नायर करियर(Falguni Nayar Career), फाल्गुनी नायर नायका फाउंडर(Nykaa Founder Falguni Nayar)  के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और पड़ेंगे फाल्गुनी नायर की जीवनी (Falguni Nayar biography in hindi) विस्तार से । फाल्गुनी नायर कौन हैं? (Who is Falguni Nayar ?) दोस्तों, आइये जानते है कि फाल्गुनी नायर कौन हैं ?(who is Falguni Nayar?)  इनका जन्म 19 फरवरी 1963 के दिन मुंबई, महाराष्ट्र में एक

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार जीवन परिचय| | Puneet Rajkumar biography in hindi, heart attack, movies, death

 Puneet Rajkumar Age, weight, wife, height, movie, award, family, etc. (Biography of puneet Rajkumar in hindi, पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय, puneet Rajkumar Biography in hindi) Puneet Rajkumar Biography in hindi(पुनीत राजकुमार जीवन परिचय) Puneet Rajkumar (Age, weight, wife, height, movie, award, family, eye colour, hair colour, Death, girlfriend, latest news )  (Biography of puneet Rajkumar in hindi. परिचय  नाम(name) लोहित( पुनीत राजकुमार) उपनाम(Nick Name? अप्पू, पॉवरस्टार पेशा(Occupation) अभिनेता, गायक  शारीरिक माप (Physical Status) ऊंचाई (height approx) सेंटीमीटर में- 175 सेमी मीटर में- 1.75 वर्ग मीटर फीट इंच में- 5′ 9″ वजन (weight approx) किलोग्राम में- 77 किग्रा पाउंड में- 170 lbs शारीरिक माप (लगभग।) छाती: 43 इंच कमर: 33 इंच बाइसेप्स: 15 इंच आंख का रंग(eye colour) भूरा बालों का रंग(hair colour) काला व्यक्तिगत जीवन(Personal Life ) जन्म की तारीख(DOB) 17 मार्च 1975 आयु (2021 के अनुसार) 46 वर्ष जन्म स्थान(Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत राशि चक्र मीन राशि राष्ट्रीयता(nationality) भ