सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय | Cricketer Shafali verma biography in hindi

शेफालीवर्मा का जीवन परिचय (Cricketer Shafali verma biography in hindi) (cricket debut, career, records, family, net worth, age, style, Women premiere league, WPL 2023, WPL Team, Delhi capital Shafali verma IPL) भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों का जो दीवानापन है उससे कोई अनजान नहीं है। भारत मे क्रिकेट को एक त्यौहार की तरह देखा जाता है, और जब बात आईपीएल(IPL) की हो तो क्रिकेट के दीवानों में उत्साह दोगुना हो जाता है।  आज हम आईपीएल की नहीं बल्कि वीमेन प्रीमीयर लीग (WPL) की बात करने जा रहे हैं जिसकी शुरुआत इसी वर्ष 2023 से हुई है। IPL की तरह ही अब लोगों में WPL के प्रति भी उत्साह बढ़ रहा है। तो चलिए आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक उभरती सितारा शेफाली वर्मा वर्मा का जीवन परिचय(Shafali verma biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करते हैंं, जिन्होंंने अपनी आकर्षक बल्लेबाजी के चलते सभी क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर दिया है। दिल्ली कैपिटल(DC) की ओर से खेलते हुए रॉयल चैलेंजर बंगलुरू ( RCB) के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही मैच में शानदर 84 रन बना कर सभी क्रिकेट प्रेमियों में आकर्षण

राज बावा जीवन परिचय: अंडर-19 वर्ल्डकप के हीरो अपने IPL डेब्यू में हुए जीरो पर आउट | Raj bawa biography in hindi

राज बावा जीवन परिचय लेटेस्ट (Raj Bawa Biography in hindi)

बीते शनिवार 22 जनवरी को भारतीय अंडर-19 टीम के खिलाड़ी राज बावा ने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. अब राज बावा अंडर-19 विश्व कप मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं उन्होंने शिखर धवन का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 22 जनवरी को युगांडा के खिलाफ हुए मैच में शानदार 162 रनों की नाबाद पारी खेली. आज के आर्टिकल में हम  एथलीट परिवार मैं जन्मे राज बावा जीवन परिचय(Raj bawa biography in hindi) का विस्तार से चर्चा करेंगे जिनके पिता पूर्व हॉकी खिलाड़ी और दादा ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं...



राज बावा जीवन परिचय(Raj bawa biography in hindi)
Image source-google , image by-Hindustantimes

राज बावा जीवन परिचय लेटेस्ट (Unmukt chand biography in hindi) कौन है, उम्र, हाइट, गर्लफ्रैंड, शादी, संपत्ति, जाति, शिक्षा, पिता, परिवार, करियर, आईपीएल टीम (Raj bawa Biography in Hindi, age, family, girlfriend, career, IPL team, Net Worth & more

व्यक्तिगत जानकारी(Personal information)
नाम(Name)
उपनाम(Nick name)
जन्म  तारीख(DOB)
राज अंगद बावा
राज
12 नवंबर2002
जन्म स्थान(Birth place)हिमाचल प्रदेश, भारत
राष्ट्रीयता(Nationality)भारतीय
स्कूल/कॉलेज का नाम(School/College)ज्ञात नहीं
योग्यता(Qualification)ज्ञात नहीं
शारीरिक स्थिति(physical structure)
ऊंचाई (height) (लगभग।)5 फीट 6 इंच
वजन (weight)(लगभग)65 किलोग्राम
सीना(Chest)ज्ञात नहीं


आँखों का रंग(Eye colour)काला
बालों का रंग(hair colour)काला

पारिवारिक पृष्ठभूमि(Family Background)
पिता का नाम(Father)सुखविंदर बावा
माँ का नाम(Mother)ज्ञात नहीं
भाई का नाम(Brother)ज्ञात नहीं
वैवाहिक स्थिति(marital status)अविवाहित
गर्लफ्रैंड(Girlfriend)ज्ञात नही 

राज बावा जन्म और परिवार(Raj bawa birth and family)

22 जनवरी 2021 को युगांडा के खिलाफ हुए अंडर-19 क्रिकेट मैच के हीरो रहे राज बाबा का पूरा नाम राज अंगद बाबा है इनका जन्म 12 नवंबर 2002 को हिमाचल प्रदेश में हुआ इनके पिता का नाम सुखविंदर बाबा है जोकि पूर्व हॉकी प्लेयर और पूर्व क्रिकेट कोच रह चुके हैं इनके दादा का नाम त्रिलोचन बाबा है जो 1948 के लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं।

राज बावा करियर(Raj bawa career)

राज बावा के करियर की बात की जाए तो उनका कहना है कि वह पहले एक्टिंग में अपना करियर बनाना चाहते थे और हमेशा से ही एक अभिनेता बनना चाहते थे। लेकिन जब बाद में वह अपने पिता सुखविंदर बावा(Sukhwinder bawa) के साथ क्रिकेट देखने गए तो उन्होंने सोचा कि वह इसी मैदान पर अपना करियर बनाएंगे, राज बावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं जो एक ही ओवर में लगातार छह छक्के लगाने का कारनामा करने के लिए के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है और 2011 के विश्वकप में भी इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। उन्हीं को देखते हुए उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज बनने की सोची।

इससे पहले भी राज बावा अंडर-19 एशिया कप में एक ऑलराउंडर के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 मैचों में 8 विकेट लिए और टीम के लिए कुछ उपयोगी रन भी बनाए थे इसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ रहा जिस मैच में उन्होंने अपने 10 ओवरों में 54 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे।

और अब वेस्टइंडीज में हो रहे अंडर-19 विश्वकप के दौरान उनका शानदार प्रदर्शन जारी है, इसी क्रम में 22 जनवरी को अफ्रीकी टीम युगांडा के साथ हुए मुकाबले में उन्होंने अब तक के अंडर-19 के सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड जो कि शिखर धवन के नाम था उसे तोड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है, बात करें उनके प्रदर्शन की तो उन्होंने केवल 108 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 162 रन बना डाले जिसमें की 14 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल हैं।  राजा बाबा और रघुवंशी की 144 रनों की शानदार पारी के चलते भारतीय टीम ने युगांडा के सामने 405 रन का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया जिसके जवाब में युगांडा की टीम मात्र 79 रन ही बोर्ड पर लगा पाई और भारत ने 326 रन के बड़े अंतराल से मैच जीत लिया।

राज के पिता सुखविंदर बावा हरियाणा के लिए खेल चुके हैं हॉकी(Raj bawa father hockey player)

राज बावा एक एथलीट परिवार में जन्मे हैं उनके पिता की भी खेल में रुचि थी और वह हरियाणा की तरफ से जूनियर हॉकी टीम में खेल चुके हैं। इसके अतिरिक्त साल 1988 में उनका अंडर-19 कैंप क्रिकेट में भी सिलेक्शन हुआ था लेकिन स्लिप डिस्क के चलते हैं उनको मात्र 22 साल की उम्र में कोचिंग का रुख करना पड़ गया था और वही से उन्होंने राज को भी क्रिकेट कोचिंग की ट्रेनिंग दी।

ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट है राजा बावा के दादा त्रिलोचन बावा (Raj bawa grandfather Olympic gold medalist)

जानकारी के लिए बता दें कि 22 जनवरी को खेले गए मैच के हीरो रहे राजा बावा के दादा त्रिलोचन बावा(Trilochan bawa) ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं वो 1948 के लंदन ओलंपिक गेम्स में भारतीय हॉकी टीम के हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन राज बाबा ने अपने दादा के साथ अपना अधिक बचपन नहीं बिता पाए और जब राज 5 साल के थे तो उनके दादा का आकस्मिक निधन हो गया था।

पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह को राज बाबा मानते हैं अपना आदर्श।(Raj bawa inspired by Yuvraj singh)

बाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के गेंदबाज राज बावा भारतीय क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं और बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने का निर्णय भी उन्होंने युवराज सिंह को देख कर लिया था, एक और में लगातार छह लगाने वाले विश्व की पहले बल्लेबाज युवराज सिंह, राज के पिता से क्रिकेट की ट्रेनिंग ले चुके है।
राज बावा पहले दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते थे लेकिन युवराज सिंह के संपर्क में आने से उन्होंने अपने बल्लेबाजी में परिवर्तन करने का निर्णय किया और तब से उन्होंने बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने की शुरुआत की।

राज बाबा के बारे में कुछ तथ्य(Facts about Raj bawa)

  • राज बावा का जर्सी नंबर 12 है जिसका कारण है युवराज सिंह की जर्सी का नंबर 12 होना।
  • राज बाबा का पूरा नाम राज अंगद बाबा है ।
  • इनका जन्म 12 नवंबर 2002 को हुआ ।
  • राज बाबा के दादा रह चुके हैं ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट। राज बाबा के पिता सुखविंदर बाबा हरियाणा के लिए खेल चुके हैं हॉकी।
  • इनके पिता का हो चुका है अंडर-19 क्रिकेट में सिलेक्शन।
  • राज युवराज सिंह को मानते हैं अपना आदर्श।

पंजाब किंग्स ने राज बावा को खरीदा करोड़ों में(Raj bawa 2022 ipl team)

भारत को अंडर-19 विश्वकप 2022 जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले राज बावा को आईपीएल ऑक्शन 2022 में सभी टीमें खरीदना चाहती थी, लेकिन अंत मे पंजाब किंग्स इनको अपनी टीम में शामिल करने में सफल रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि राज का बेस प्राइस 20 लाख था लेकिन जब इन पर बोली लगी तो सभी टीमो ने इन पर करोड़ो में बोली लगाई और अंत मे पंजाब किंग्स ने इन्हें 2 करोड़ में खरड़ कर अपनी टीम में शामिल कर दिया, अब आपको राज बावा 2022 में होने वाले आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे

राज बावा आईपीएल डेब्यू(Rajbawa ipl debut 2022)

Under-19 वर्ल्ड कप के हीरो राज बावा का आईपीएल डेब्यू कुछ खास नहीं रहा, बता दें कि RCB के खिलाफ उन्हें अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला लेकिन वो इस मौके का कुछ फायदा नहीं उठा पाए और मोहम्मद सिराज की पहली ही गेंद पर एलबीडबल्यू आउट हो गए। भले ही उनका डेब्यू कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन हम उनके अंडर-19 वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को नहीं भूल सकते हैं और आशा करते हैं। कि आगे आने वाले मैचों में हमे उनका शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें-

दोस्तों उम्मीद करता हूं आज का आर्टिकल राज बाबा का जीवन परिचय(Raj bawa biography in hindi) आपको पसंद आया होगा अगर आपको इस आर्टिकल से कोई जानकारी प्राप्त हुई है या फिर आर्टिकल में कोई जानकारी गलत दी गई है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपना सुझाव अवश्य दें धन्यवाद...


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

उन्मुक्त चंद की जीवनी लेटेस्ट | Unmukt chand biography in hindi, latest news, age, family, career, marrige, wife & more

दोस्तों, 2012 में भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद ने बीते रविवार 21नवंबर को फिटनेस और न्यूट्रिशन कोच सिमरन खोसला(Simran Khosla) से शादी कर ली है। उन्मुक्त चंद को भारतीय क्रिकेट में अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन लगातार खराब प्रदर्शन और ज्यादा मौके न मिलने की वजह से वो अपना क्रिकेट करियर बहुत आगे तक नही ले जा सके ओर केवल 28 साल की उम्र में ही भारतीय क्रिकेट के सभी मंचो से सन्यास ले लिया। और अब वे अमेरिका की तरफ से खेलते हैं। औऱ साल 2022 की शुरुआत में ही 18 जनवरी को उन्होंने बिग बैश लीग(BBL) में डेब्यू कर लिया है। आज के लेख में हम उन्मुक्त चंद की जीवनी( Unmukt chand biography in hindi) पर विस्तार से चर्चा करेंगे।  Image source- google Image by- Zoom news उन्मुक्त चंद जीवनी(Unmukt chand biography in hindi) व्यक्तिगत जानकारी(Personal information) जन्म की तारीख(DOB) 28 मार्च 1993 जन्म स्थान(Birth place) दिल्ली, भारत राष्ट्रीयता(Nationality) भारतीय स्कूल/कॉलेज का नाम(School/College) दिल्ली पब्लिक स्कूल, नोएडा मॉडर्न स्कूल, बाराखंभा रोड, और सेंट स्टीफंस कॉलेज, द

कौन है देश की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिला | फाल्गुनी नायर जीवन परिचय | Falguni Nayar biography in hindi

फाल्गुनी नायर कौन हैं(Who is Falguni Nayar?)  फाल्गुनी नायर   ब्यूटी और पर्सनल केयर सेगमेंट कंपनी नायका (Nykaa)  की हेड है। बीते बुधवार 10 नवंबर 2021 को Nykaa ने अपना आईपीओ (IPO) लॉन्च किया। जैसे ही Nykaa ने शेयर मार्केट में प्रवेश किया,  Nykaa का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़कर 1 लाख करोड़ सेे अधिक हो गया है, और (Nykaa) की सीईओ Falguni Nayar दुनियाभर में अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गई हैं।  दोस्तों आज के आर्टिकल में हम  फाल्गुनी नायर कौन हैं?(Who is Falguni nayar?), फाल्गुनी नायर शिक्षा(Falguni Nayar Education), फाल्गुनी नायर परिवार(Falguni Nayar Family), फाल्गुनी नायर पति(Falguni Nayar Husband), फाल्गुनी नायर करियर(Falguni Nayar Career), फाल्गुनी नायर नायका फाउंडर(Nykaa Founder Falguni Nayar)  के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और पड़ेंगे फाल्गुनी नायर की जीवनी (Falguni Nayar biography in hindi) विस्तार से । फाल्गुनी नायर कौन हैं? (Who is Falguni Nayar ?) दोस्तों, आइये जानते है कि फाल्गुनी नायर कौन हैं ?(who is Falguni Nayar?)  इनका जन्म 19 फरवरी 1963 के दिन मुंबई, महाराष्ट्र में एक

कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार जीवन परिचय| | Puneet Rajkumar biography in hindi, heart attack, movies, death

 Puneet Rajkumar Age, weight, wife, height, movie, award, family, etc. (Biography of puneet Rajkumar in hindi, पुनीत राजकुमार का जीवन परिचय, puneet Rajkumar Biography in hindi) Puneet Rajkumar Biography in hindi(पुनीत राजकुमार जीवन परिचय) Puneet Rajkumar (Age, weight, wife, height, movie, award, family, eye colour, hair colour, Death, girlfriend, latest news )  (Biography of puneet Rajkumar in hindi. परिचय  नाम(name) लोहित( पुनीत राजकुमार) उपनाम(Nick Name? अप्पू, पॉवरस्टार पेशा(Occupation) अभिनेता, गायक  शारीरिक माप (Physical Status) ऊंचाई (height approx) सेंटीमीटर में- 175 सेमी मीटर में- 1.75 वर्ग मीटर फीट इंच में- 5′ 9″ वजन (weight approx) किलोग्राम में- 77 किग्रा पाउंड में- 170 lbs शारीरिक माप (लगभग।) छाती: 43 इंच कमर: 33 इंच बाइसेप्स: 15 इंच आंख का रंग(eye colour) भूरा बालों का रंग(hair colour) काला व्यक्तिगत जीवन(Personal Life ) जन्म की तारीख(DOB) 17 मार्च 1975 आयु (2021 के अनुसार) 46 वर्ष जन्म स्थान(Birth Place) चेन्नई, तमिलनाडु, भारत राशि चक्र मीन राशि राष्ट्रीयता(nationality) भ